सोना -चांदी खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच परख करें : मानक ब्यूरो

Jun 25, 2024 - 05:49
 1  526
सोना -चांदी खरीदते समय उसकी गुणवत्ता की जांच परख करें :  मानक ब्यूरो

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा प्रायोजित एवं ग्रामीण उपभोक्ता सेवा सस्थान एनजीओ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ग्राम पंचायत के सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारीयों की संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन बालोतरा जिले के जिला पंचायत समिति बायतु सभागार में आयोजित किया गया । कार्यशाला में पंचायत समिति विकास अधिकारी बायतु आइदानराम चौधरी मुख्य अतिथि रहे । रिसोर्स पर्सन चेला राम मकवाना रहे। इस अवसर पर उक्त जानकारी कार्यशाला का संचालन कर रहे चेला राम मकवाना ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की कार्यशाला में आज पंचायत समिति बायतु के लगभग 38 ग्राम विकास अधिकारियों एवं सरपंचों ने भाग लिया गया है । 

कार्यशाला को संबोधित करते हुए 

मुख्य वक्ता राजेंद्र चन्द्र मीणा ने भारतीय मानक ब्यूरो एवं उससे संबंधित विषय की जानकारियां दी। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो के इतिहास एवं इसकी विशेषताओं तथा उपभोक्ताओं के हितार्थ समाज में गुणवत्ता की बात कही। उन्होंने ग्राम पंचायत मैं किसी भी वस्तु को क्रय करते समय मानक चिन्हों पर विशेष बल देने की बात कही। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन चेला राम मकवाना ने उपभोक्ताओं को सोने चांदी खरीदते समय बी आई एस चिन्ह एवं उसकी गुणवत्ता की जांच कर ही की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान रिडमल राम सरपंच बायतु पनजी ने सभी सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को संबोधित करते हुए अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता युक्त एवं मानक चिन्ह के प्रमाणित सामान खरीदने पर जोर दिया । कार्यशाला में राजकीय कार्य योजनाओं की जानकारियां दी। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर गंगा राम VDO हेमजी का तला ने ग्राम विकास अधिकारी व सरपंचों को बताया कि जो वस्तु क्रय की जाए उसका समय पर व गुणवत्ता के आधार पर जांच परख कर ही भुगतान करने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow