बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में संस्कार जरूरी
बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में संस्कार जरूरी

बायतु । क्षेत्र के रवींद्रनाथ टैगोर माध्यमिक विद्यालय बोड़वा में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की।इस दौरान धावक गोरखाराम बेनिवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य तय करके विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। पन्नाराम लुखा ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। जूँझाराम जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है। पीईईओ घेवरचंद भाटिया ने कहा कि संस्कारों को साथ लेकर चलें। जो बच्चे अपने गुरुजनों और माता-पिता का आदर करते हम वही जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है,जितना पीओगे उतना दहाड़ेंगे। इसलिए जितनी बेहतर मेहनत करोगे,उतनी सफलता जरूर मिलेगी। प्रधानाचार्य चैनाराम हुड्डा ने अपने आशीर्वचनों में छात्रों को कहा कि विद्यालय से मिले संस्कारों को अपने जीवन में अपना कर हमेशा आगे बढ़ना हैं।विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामाराम गोदारा ने धन्यवाद प्रस्तुत किया। मंच संचालन शंकरलाल जाखड़, रमेश कुमार, देवीलाल ने किया।
What's Your Reaction?






