प्रगतिशील किसान डॉ. पंवार एमएस4 के वार्षिक अधिवेशन 2024 में सम्मानित
प्रगतिशील किसान डॉ. पंवार एमएस4 के वार्षिक अधिवेशन 2024 में सम्मानित

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु। रविवार को बाड़मेर जिले के बाटाडू तहसील के झाक निवासी डॉ देवाराम पंवार को मेघवाल समाज शैक्षणिक एवम शोध संस्थान बाड़मेर में आयोजित वार्षिक अधिवेशन 2024 में उमेदाराम बेनीवाल सांसद बाड़मेर - जैसलमेर, आदुराम मेघवाल विधायक चोहटन, पूरन बुनकर IAS, रवि मेघवाल IAS, एमएस4 के अध्यक्ष डॉ राहुल बामनिया ने सम्मानित किया।
देवाराम प्रगतिशील और विचारशील किसान है जिन्होंने कोवीड जैसे विकट समय में अपने नए विचार पर चिंतन कर एक सफल उद्यम स्थापित करने की सोची और उसको शुरू करते हुए आप सरकार के कई संस्थाओं के निरंतर सम्पर्क में है जहां से वो कम लागत और अधिक मुनाफे सहित चारा प्रबंधन व पशु चिकित्सा जैसी नवीनतम कार्यशालाओ का हिस्सा बने है आप अपने फार्म के साथ क्षेत्र में व्यवसाय की कड़ी बन और किसानो को अच्छा बाजार उपल्ब्ध हो इसी के लिए प्रयासरत है। किसानों के सहयोग में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए एमएस4 ने सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
What's Your Reaction?






