इनडीड फाउंडेशन के तत्वाधान में स्मार्ट कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया।

बाड़मेर। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को संभव करने के लिए इनडीड फाउंडेशन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के साथ मिलकर राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा,कोडिंग,ए आई,रोबोटिक्स जैसे तकनीकी कौशल प्रदान करता है। जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड सी एस आर प्रोजेक्ट से मिली आर्थिक सहयता से इनडीड फाउंडेशन ने 21 फरवरी को बालिका विद्यालय माल गोदाम रोड बाड़मेर में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया। लैब में 8 नवीनतम डेल डेस्कटॉप पीसी लगाए गए। जिससे छात्राएं अब थ्योरी के साथ प्रैक्टक्टकल स्किल भी अर्जित कर सकेंगी। एमएस ऑफिस,वर्ड एक्सेल,पॉवरपॉइंट जैसे ऍप्लिकेशन्स में महारथ हासिल करने के साथ साथ कंप्यूटर लैब में छात्राएं को इनडीड के एक्सपर्ट द्वारा कोडिंग और रोबोटिक्स की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। संस्था का लक्ष्य 2025 में 500 से अधिक बालिकाओं को कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करना है। कक्षा 6 से 12 तक की सभी छात्राओं को इसमें शामिल किया जायेगा। मैनेजिंग डायरेक्टर जैन कॉर्ड इंडस्ट्रीज अरूणजैन ने कहा कि उनका लक्ष्य छात्राओं में कम्प्यूटेशनल सोच एवं इनोवेशन जैसे आवश्यक कौशल अर्जित करने का अवसर प्रदान करना है जिस से भविष्य में वे नयी ऊचाईयों को छू सकेंगे। इनडीड फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और डिजिटल कौशल प्रदान करता है। लैब के उद्घाटन में इनडीड के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रीतम सिंह ने कहा कि इक्क्कीसवीं सदी में कंप्यूटर और तकनीक का ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण है- इस से रोज़गार के नए अवसर मिल सकेंगे और जीवन में तरक्की कि संभावनाएं बढ़ेंगी। प्रधानाचार्या कैलाश भाटी द्वारा फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस मौके पर कैलाश कंवर भाटी प्रधानाचार्य,प्रितम सिंह प्रोग्राम मैनेजर,शेर खान प्रोजेक्ट असोसिएट,विद्यालय एसएमसी सदस्य,विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






