प्रकृति के संतुलन के लिए पोधारोपण को दे बढ़ावाः पारसमल हेगड़े

प्रकृति के संतुलन के लिए पोधारोपण को दे बढ़ावाः पारसमल हेगड़े

Jul 7, 2024 - 19:51
Jul 7, 2024 - 22:54
 0  295
प्रकृति के संतुलन के लिए पोधारोपण को दे बढ़ावाः पारसमल हेगड़े

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेवाली के ग्राउंड में पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण रखने के संकल्प लिया। तथा अध्यापक ने बताया की खेलकूद व अध्ययन के साथ-साथ पर्यावरण व प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाकर उनका वृक्ष बनने तक संरक्षण करना बहुत जरूरी है। दुनियां में केवल .4% इंसान ही प्रतिवर्ष पौधारोपण करते हैं जबकि शुद्ध वातावरण सबके लिए जरूरी है। 50⁰+ तापमान वाली गर्मी से भविष्य में बचाव हेतु अधिकतम पौधारोपण करें तथा पौधों के लिए सरकारी पौधशाला फलदार और फूलदार पौधे खरीदकर अपने घरों के आसपास अधिकतम पौधारोपण करें, पौधारोपण करावें तथा पर्यावरण प्रेरक बनकर धरती पर अपने हिस्से की प्राकृतिक जिम्मेदारी निर्वहन करें।

भविष्य की तपन का यदि पतन करना है तो निश्चित तौर पर पेड़-पौधों से अनुराग कीजिए और अधिकतम पौधारोपण को प्रोत्साहन दीजिए एवं एक मिशन मोड पर पौधारोपण कीजिए।

इस मौके पर ये रहे मौजूद

जेठाराम सियाग ग्राम सेवक,सरपंच प्रतिनिधि जगदीश हेगड़े, डालूराम धुंधवाल, अध्यापक पारसमल हेगड़े ,श्रवण कुमार हेगड़े ,किरपाराम बेनीवाल,प्रहलादराम, डूंगर,गणपत,अरविंद आदि मौजूद रहे

। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow