मूढ़ ने की उपमुख्यमंत्री बैरवा से मुलाकात, बायतु पीजी में विज्ञान संकाय खोलने की मांग

May 31, 2024 - 17:20
May 31, 2024 - 17:21
 0  385
मूढ़ ने की उपमुख्यमंत्री बैरवा से मुलाकात, बायतु पीजी में विज्ञान संकाय खोलने की मांग

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। भाजपा नेता व विधानसभा चुनाव में बायतु से प्रत्याशी बालाराम मूढ़ ने शुक्रवार को जयपुर में उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात करके बायतु विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत करवाया। मूढ़ ने बताया कि बायतु पीजी महाविद्यालय में विज्ञान संकाय की आवश्यकता को लेकर उपमुख्यमंत्री जी से चर्चा की व व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भी व्याख्याताओं की नियुक्ति की मांग की साथ ही बालिका महाविद्यालय बायतु, गिड़ा व पाटोदी महाविद्यालय में व्याख्याताओं की जल्द नियुक्ति करने की मांग करते हुए कहा कि बायतु विधानसभा क्षेत्र में चार महाविद्यालय मात्र दो व्यख्याता के भरोसे चल रहा है जिससे युवाओं की शिक्षा व्यवस्था की हालत बहुत खराब हो रही है। साथ गिड़ा मुख्यालय पर बालिका महाविद्यालय खोलने की मांग की॥

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow