पंचायत पुर्नगठन के विरोध में सेवनियाला ग्रामवासियों ने दिया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु।पंचायत पुर्नगठन में ग्राम पंचायत सेवनियाला के दो राजस्व गांव मिठिया तला को नव प्रस्तावित ग्राम पंचायत बेनिवालों की ढाणी में व पन्नानियों की ढाणी को नव प्रस्तावित साऊओं की ढाणी में सम्मलित करने के विरोध दोनों राजस्व गांव के ग्रामवासियों सहित सेवनियाला गांव के ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी बायतु को ज्ञापन सौंपकर दोनों राजस्व गांव मिठिया तला व पनाणियों की ढाणी को मूल पंचायत सेवनियाला में रखने की मांग की । सैकड़ों ग्रामीणों ने पुनर्गठन के विरोध में ज्ञापन दिया । ग्रामीणों ने बताया कि हमारे दोनों राजस्व गांव सेवनियाला में रहना चाहते है लेकिन नव प्रस्तावित ग्राम पंचायतों में सम्मलित किया है जो बहुत गलत है हम प्रशासन से निवेदन है कि हमारे दोनों राजस्व गांवों को सेवनियाला में यथावत रखा जाना चाहिए।
What's Your Reaction?






