लीलाला के सरपंच हंसराज गोदारा को सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पद किया नियुक्त

लीलाला के सरपंच हंसराज गोदारा को सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पद किया नियुक्त

Jul 7, 2024 - 19:10
Jul 7, 2024 - 19:29
 0  156
लीलाला के सरपंच हंसराज गोदारा को सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पद किया नियुक्त

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बालोतरा। जिले के बायतु तहसील में लीलाला गांव के सरपंच हंसराज गोदारा को आज बालोतरा जिले का जिला अध्यक्ष सरपंच संघ नियुक्त किया गया है । इससे पहले हंसराज गोदारा बायतु ब्लॉक के अध्यक्ष ह राष्ट्रीय सरपंच संघ के अध्यक्ष पलसानिया और प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर गढ़वाल ने गोदारा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है । हंसराज गोदारा ने बताया की हमारे बालोतरा जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षो ने सर्व सहमती से एक नाम का प्रस्ताव भेजा गया उसके बाद राष्ट्रीय व राज्य स्तर से नियुक्ति की गई है और हंसराज गोदारा ने बताया की मेरे ऊपर जो सभी जनप्रतिनिधियो से विश्वास जताया है में उनके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा और मेरे जिले के किसी भी सरपंच के साथ अन्याय या भेदभाव बर्दास्त नहीं किया जायेगा और सरपंचों के किसी भी प्रकार के दुःख सुख में सबसे पहले खड़ा रहने की कोशिश करुंगा और जिन ग्राम पंचायतों में कार्य स्वीकृत नहीं है वहां पर कार्य स्वीकृत करवाने का प्रयास करुंगा । गोदारा ने सभी सरपंचो और ब्लॉक अध्यक्षों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow