मुुस्लिम इंग्लिश मिडियम स्कूल केे लिए भामाशाहों ने 17 कमरेे बनाने की घोषणाएं

मेेहमूद शाह जीलानी केे उर्स में उमड़े हजारोें चाहनेे वाले
खुुदा का सच्चा फरमारबरदार होने सेे ही इन्सान की भलाई:-धर्मगुरू जीलानी
संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाडमेर। हमारा वतन बहुत ही प्यारा है इसी जमीन पर हमे रिजल्ट मिला है हमारा महजब भी हमे अपने वतन से मोहब्बत करने का पैगाम देता है। इसलिए हमें अपने वतन से मोहब्बत करनी चाहिए उसका इजहार भी करना चाहिए, ये बात बाडमेर शहर के रेलवे कुआ नम्बर तीन स्थित दारूल उलूम जियाउल मुस्तफा संस्था के प्रागण में आयोजित मुस्लिम इंग्लिश मिडियम स्कूल और मदरसा के निर्माणाधीन भवन के और उर्से महमूदी के आयोजन पर मुस्लिम धर्मगुरू हजरत पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी सूजा शरीफ ने उपस्थित आवाम को कही। इस मौके पर हजारो की तादाद में उपस्थित लोगों के समक्ष मुस्लिम भामाशाहों ने 17 कमरे विद्यालय के लिए बनाने की घोषणा की।
धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी ने कहा कि इसांनियत का लोगों को पाठ पढ़ाने वाले व वतन से मोहब्बत करने वाले से बड़ा कोई इंसान नहीं है। किसी भी मुल्क की तरक्की अमन, भाईचारा व आपसी प्रेम के माहौल से ही हो सकती है। खुदा का सच्चा फरमाबरदार होने मे इन्सान की भलाई है। हमारे आका हुजुर ने भी सही इंसाफ करना, पड़ोसियों के साथ नेक बर्ताव करना सीखाया है। वहीं चोरी, फरेबी, बेईमानी, झूठ, लालच और नफरत जैसी बुराईयों से दूर रहने की हिदायत दी है। नबी-ए-करीम के बताए राह पर चल कर ही हमे मुल्क, कौम और समाज की तरक्की व खुशहाली में भागीदारी निभानी है।
समारोह में वक्ता मौलाना मोहम्मद सिदीक काण्डला कच्छ ने कहा कि अल्लाह के वलियों के दरबार कौमी एकता की मिसाल है। इनके दरबार में कोई भेदभाव नहीं। ईस्लाम की षिक्षा के हिसाब से वतन की मोहब्बत ईमान की निषानी है। बाडमेर जिले के लोगो को उर्से मेहमूदी पर इंग्लिश मिडियम स्कूल खोलने पर लोगो को मुबारकबाद देते हुए कहा कि ये पीरो मुर्षीद बापू गुलाम हुसैन शाह जीलानी की आपसे असीम मोहब्बत का रिजल्ट है आपके लिए आज ऐतिहासिक कार्य मुस्लिम कौम के लिए होने जा रहा है। महमूद शाह बावा की रखी नींव पर आज भव्य भवन बनने जहा रहा है। ये इन्ही की दुआओं का वसीला है। मुफ्ती मौलाना मोहम्मद रहीम अकबरी ने इस अवसर पर कहा कि कौमे मुस्लिम के एज्युकेशन को बढ़ावा देने के लिए पीर साहब किब्ला ने सुजा शरीफ, फलौदी, बडनावा जागीर, खारिया राठौडान सहित कई जगहो पर निस्वार्थ भावना से दीनी व दुनियावी षिक्षा के केन्द्र खोले। बाडमेर के हम लोग भी बड़े सौभाग्यशाली है कि इनकी छत्र छाया में हमको भी यहां जनसहयोग से बड़ी स्कूल व मदरसा की सौगात मिली।
कार्यक्रम में बाडमेर जामा मस्जिद पेश इमाम मौलाना लाल मोहम्मद सिद्धिकी, मौलाना मोहम्मद अमीन, मौलाना मोहम्मद उरस, मौलाना चांद मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद जमाल इत्यादि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बालोतरा के कारी रोशनदीन ने नाते ए पाक प्रस्तुत की।
इससे पूर्व मुस्लिम धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जिलानी के आगमन पर उनके दीदार करने सैकडो लोगो का हुजुम उमडा। हर कोई उनको करीब से देखने के लिए बेताब था। पीरसाहब किब्ला ने सभी से कुषलक्षेम पूछ उनको दुआए दी।
कार्यालय सचिव अब्दुल रषीद ने आवाम को निर्माणधीन भवन की रूपरेखा लागत व बजट प्रस्तुत कर जानकारी दी।
कार्यक्रम में बाडमेर जिले सहित कई अन्य जिलो के लोगों ने शिरकत की अजुंमन फैजाने जिला युवा कमेटी द्वारा भोजन, शामियाने की व्यवस्था की गई। कुम्हार मुस्लिम बिरादरी की और से चाय का इन्तजाम व कोटवाल समाज की तरफ से पानी की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम से पूर्व धर्मगुरू पीर सैयद गुलाम हुसैन शाह जीलानी, मौलाना मोहम्मद सिदीक काण्डला कच्छ, मुफ्ती मोहम्मद रहीम अकबरी, कारी रोषनदीन का संस्था कमेटी के सदर कमरूदीन कुरैषी, सचिव बहादुरषाह कोटवाल, खंजाची वसीम बैग, पूर्व सदर मोहम्मद मजुंर कुरैषी, पूर्व सचिव रफीक कुरैषी, सचिव अब्दुल रषीद, जुल्फिकार कुरैषी, इनायत खान नोहडी, रहमतुल्लाह कुम्हार, मोचार खां कुम्हार इत्यादि ने गुलपोषी कर स्वागत किया। निर्माणाधीन विद्यालय भवन में कक्षा कक्ष के लिए भामाषाह धर्मगुरू पीर सैयद गुंलाम हुसैन शाह जीलानी, जियाई हजरात, सिदीकी हजरात, मरहूम सलमा पत्नी हाजी सफी मोहम्मद कुरैषी मरहूम मुजीब पिता सफी मोहम्मद कुरैषी, हाजरा बानो पत्नी अमीर बक्ष चांदाणी परिवार, कलाणी परिवार कासम खां कुरैषी, मुमताज फाउण्डेषन के आदिल भाई, रमजानी गौरी परिवार, बषीर खां व्यापारी, सिपाही सामाज बाडमेर, कोटवाल समाज बाडमेर, सिताबाणी परिवार, हाजी युसुफ हालेपोतरा, मरहूम हाजी अब्दुल गनी तेली जरिए इलियास मोहम्मद, इमामाणी परिवार, हाजी जमाल कोटवाल, गुडा वालें की तरफ से एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की गई।
वही अलग बषीर खां व्यापारी की तरफ से एक लाख, मुलाम नबी तेली की तरफ से इक्कावन हाजार, हाजी मुख्तियार लोहार की तरफ से एक लाख इक्कावन हजार, अब्दुल सतार कुरैषी की तरफ से इक्कावन हाजार, अमजद मिस्त्री की तरफ से इक्कीस हजार, मरहूम हनीफ खान पीओपी वालो की तरफ से इक्कावन हजार, हाजी मोहम्मद शरीफ अमराणी की तरफ से इक्कावन हजार, मोहम्मद मंजुर कुरैषी की तरफ से एक लाख, अमजद पुत्र मुसर्रफ खां की तरफ से पचास हजार, कामल खान की तरफ से इकावन हजार, सैयद मेराज अली बालोतरा की तरफ से इक्कीस हजार, मरहूम मोहम्मद हुसैन नागौरी की तरफ से एक लाख हाजी मूसे खां खालत की तरफ से इक्कीस हजार, सलीम कलर की तरफ से इक्कीस हजार मरहूम अब्दुल गनी कुरैषी की तरफ से बयालीस हजार मोहम्मद फरीद कोटवाल की तरफ से इक्कीस हजार हाजी नागोदर खां इक्कीस की तरफ से हजार अंजुमन फैजाने नक्षबंदी पचीस हजार हैदर अली कोटवाल की तरफ से इक्कीस हजार कुम्भार समाज बाड़मेर की तरफ से एक लाख मोहम्मद अयूब की तरफ से एक लाख हाजी असलम की तरफ से एक लाख हाजी मजुंर की तरफ से तीस हजार, कमरूदीन की तरफ से पचीस हजार इत्यादि हमीरपुरा, अब्दुल वहीद की तरफ से पचीस हजार असरफ अजीज व मरहूम शरीफ फौजी की तरफ से एक लाख इक्कावन हजार इत्यादि मुस्लिम समाज के सैकडो लोगो ने मदरसा एवं विद्यालय के लिए आर्थिक सहयोग किया।
इस मौके पर सदर कमरूदीन सचिव बहादुरषाह कोटवाल खजांची वसीम बैग कार्यालय सचिव अब्दुल रषीद पूर्व सदर मोहम्मद मजुंर कुरैषी पूर्व सचिव रफिक कुरैषी, हाजी मोहम्मद, अमरदीन कोटवाल, दीन मोहम्मद पार्षद हाजी अब्दुल हफिज मोचार खां इनायत खां नोहडी रहमतुल्लाह खां कुम्हार हाजी असलम तंवर हाजी मुख्तियार लोहार जुल्फिकार कुरैषी हाजी मूसे खां खालत मोहम्मद सलीम कलर सैयद रमजान अली हाजी मोहम्मद कुरैषी बिलाल खान कुरैषी अमन खान कुरैषी गुलाम नबी तेली हाजी मोहम्मद अयूब चडवा, हाजी मोहम्मद ईकबाल समदडी, हाजी ईकबाल बालोतरा ,हाजी दोस्त अली लाखेटाली, फकीरा खान, मौलाना हबीबुल्लाह बडनावा, मौलाना हाजी अब्दुर्रहमान सूजा शरीफ, मौलाना मोहम्मद कबूल,मोलाना अब्दुल रहीम सिदीकी,मौलाना चांद मोहम्मद, मौलाना मोहम्मद अमीन ,मौलाना मोहम्मद उरस ,मौलाना जमालुदीन ,मौलाना सद्दाम हुसैन, मौलाना अब्दुल, रजाक कारी ,नूरदीन कारी शब्बीर ,मोहम्मद मौलना हाजी लाल मोहम्मद इत्यादि शहर व अन्य जिलों से आए उल्माए किराम व गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अन्त में रेलवे कुआ नम्बर तीन के मौहल्ले की ओर से आगन्तुको का आभार व्यक्त किया गया।।
What's Your Reaction?






