छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु:- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु के विद्यार्थियों महाविद्यालय के आगे प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एबीवीपी प्रांत कार्यकारणी सदस्य ओमप्रकाश सारण ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों का अधिकार है छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र एवं राजनीति की प्रथम सीढ़ी है पिछली कोंग्रेस सरकार में पेपर लीक जैसी घटनाओं से युवा सरकार के खिलाफ हो गये जिसके भय में गहलोत सरकार छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी अब सरकार से आग्रह हैं कि अब छात्रसंघ चुनाव बहाल करें छात्रनेता हेमाराम धतरवाल ने कहा चुनाव नहीं होने से राज्य में छात्र छात्राओं की आवाज दब रही है छात्र नेता सतीश चौधरी कहा छात्रसंघ चुनाव से युवाओं को मंच व नेतृत्व करने की सीख मिलती है छात्र नेता मनोज धतरवाल व प्रदीप मेगवाल ने नेतृत्व में महाविद्यालय के आगे युवाओं ने टायर जलाकर नारे बाजी की उसके उपरांत उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे दो घंटे तक धरने पर बैठ गये उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा इस दौरान छात्र नेता ओमप्रकाश सारण, हनुमान काकड़, हेमाराम धतरवाल, मनोज धतरवाल, प्रदीप मेगवाल , सतीश चौधरी, दिनेश पंवार, सुमेर मेगवाल, भींयाराम, हर्ष चौधरी, पुष्पेन्द्र सियाग, सहित छात्र उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






