पीर ज़ीलानी का 51किलो की गुलपोषी व पुष्पवर्षा कर किया इस्तक़बाल

Mar 4, 2025 - 17:19
Mar 4, 2025 - 17:27
 0  10
पीर ज़ीलानी का 51किलो की गुलपोषी व पुष्पवर्षा कर किया इस्तक़बाल

बाड़मेर। हाले पोतरा नक़्सबंदी कमेटी बीदासर व हाले पोतरा मुस्लिम विकास संस्थान द्वारा पीर सय्यद नेहमतुल्लाह शाह ज़ीलानी सुजा शरीफ उमराह कर पहली बार हाले पोतरो की बस्ती बीदासर मे आने पर कमेटी द्वारा इक्ववान किलो की माला व पुष्पवर्षा कर इस्तक़बाल किया गया कमेटी अध्यक्ष आवेश रजा हाले पोतरा ने कहा ने कहा कि दुनियां में जिसे जन्नत देखनी है, वह मक्का मदीना देख के आए। जहां नूर ही नूर व मुहब्बत की बारिश बरसती है। पीर सय्यद नेहमतुल्लाह शाह ज़ीलानी सुजा शरीफ ने कहा अभी रमजान का महीना चल रहा है ज्यादा ज्यादा अल्लाह की इबादत करे रोजा रखे,रोजे हमें गरीब, जरूरतमंद की भूख,प्यास,तड़प का अहसास दिलाता न है। वहीं रोजा इंसानियत की तालीम भी देता है। रोजा जिस्म की तमाम अंदरुनी बीमारियों का न खात्मा करने का बेहतरीन जरिया भी है।रोजे से मोमीन में संयम और त्याग की भावना पैदा होती है। साथ ही सामाजिक ताना बाना मजबूत करने में मददगार होता है पीर ज़िलानी प्रोग्राम के अंत में अमनो अमान व आपसी भाईचारे की दुआओं की तथा इस दौरान हाले पोतरा मुस्लिम विकास संस्थान अध्यक्ष युसूफ खान,मस्जिद ए बताहा पेश इमाम मौलाना सलाउद्दीन,जामा मस्जिद पेश इमाम लाल मोहम्मद सिद्धिकी,हाले पोतरा नक़्सबंदी कमेटी अध्यक्ष आवेश रजा हाले पोतरा,मौलाना उर्स सिकंदरी,कमरुदीन,अजहरुदीन कुरैशी,रेहमतुल्लाह खान,निसार खान,शौकत अली,लुकमान खान,शेर मोहम्मद,अब्दुल गफ्फार,अब्दुल रहमान,अब्दुल सलीम,आरिफ खान,सिकंदर खान,मोहम्मद हुसैन,हाजीमोहम्मद,गुलाम रसूल,एहसान खान,दोस्तअली,यासीन खान,सदाम हुसैन,अब्दुल मजीत, रहमान खान सहता,अमु वेल्डर,जाकिर कोटवाल, बहादुर शाह कोटवाल,आवेश खान,अब्दुल मनान सहित कई रहे मौजूद।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow