उन्दरियासरा व शहीद नारायण नगर को ग्राम पंचायत नोसर में यथावत की मांग

Apr 19, 2025 - 05:56
 0  180
उन्दरियासरा व शहीद नारायण नगर को ग्राम पंचायत नोसर में यथावत की मांग

संवाददाता मनोहर लाल पंवार

मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

बायतु। वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन,पुनर्सीमांकन,नवसृजन किया जा रहा हैं। पंचायत समिति बायतु में नोसर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम उन्दरियासरा व शहीद नारायण नगर को नवसृजन ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रस्तावित नवीन ग्राम पंचायत करणीपुरा चक चारणोत में शामिल किया गया हैं। इसलिए विरोध जताया तथा ग्रामवासी उपखंड मुख्यालय पहुंच कर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पंचायत पुनर्गठन में उन्दरियासरा व शहीद नारायण नगर को पुरानी पंचायत नौसर में यथावत रखने की मांग की है। ज्ञापन सौंप कर पुनर्गठन करणीपुरा चक चारणोत पंचायत में उन्दरियासरा व शहीद नारायण नगर को जोड़ने पर आपत्ति पेश कर पुनः नौसर में रखने की मांग की।

 तथा ग्रामीणों ने बताया कि नवीन प्रस्तावित ग्राम पंचायत करणीपुरा चक चारणोत, उन्दरियासरा से लगभग 15 से 20 किमी से ज्यादा व शहीद नारायण नगर से हमारे को लगभग 8-12 किमी से अधिक की दूरी तय करनी पड़ेगी व आवागमन हेतु वर्तमान ग्राम पंचायत मुख्यालय नोसर से होकर ही जाना पड़ेगा। जो कि न्यायोचित नहीं हैं। कि उक्त दोनों राजस्व ग्राम के वासी अन्य किसी भी ग्राम पंचायत में जाने हेतु इच्छुक नही हैं तथा दोनों राजस्व ग्रामों को नवसृजित ग्राम पंचायत करणीपुरा चक चारणोत में शामिल करना न्यायोचित व जनोपयोगी नहीं हैं। नोसर ग्राम पंचायत के दो राजस्व ग्राम उन्दरियासरा व शहीद नारायण नगर को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रस्तावित करणीपुरा एक चारणोत सम्मिलित नहीं कर यथावत् ग्राम पंचायत नोसर में रखें। इस हेतु दोनो राजस्व ग्रामों के ग्रामीण जनों ने क्रमशः जिला कलेक्टर बालोतरा,उपखंड अधिकारी बायतु,तहसीलदार बायतु को उक्त आशय का ज्ञापन/आपत्ति दर्ज करवाकर न्याय संगत निर्णय/यथावत ग्राम पंचायत नोसर में रहने की गुहार लगाई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow