बायतु में नगर पालिका से मुख्यालय का विकास संभव - मूढ़

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु । बायतु मुख्यायल को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा नेता बालाराम मूढ़ ने जयपुर में नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने मुलाकात कर बायतु नगर को नगर पालिका की सौगात देने की मांग की । इस दौरान मूंढ ने बताया कि बायतु मुख्यालय एक बड़ा नगरीय क्षेत्र है जहां नगर पालिका की सख्त आवश्यकता को देखते हुए नगरीय विकास एवं स्वायत शासन मंत्री से मांग की है जिसको लेकर प्रथम बजट में ही बायतु को नगर पालिका की नगर पालिका की सौगात मिलने की संभावना है ।
मूंढ ने कहा कि बायतु में नगर पालिका बनने से ही मूलभूत सुविधाओं का विकास संभव है यहां नगर में पानी, बिजली व बरसात में गंदे पानी की भी समस्याओं से निजात मिलेगी और भी कई प्रकार की सुविधाओं से क्षेत्र में विकास संभव हो पाएगा ।।
What's Your Reaction?






