शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है : डॉ रूमा देवी

Aug 17, 2025 - 21:18
 0  247
शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है : डॉ रूमा देवी

बलदेव नगर स्थित मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी में प्रतिभा सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बाड़मेर । जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो हम सिर्फ उसका मनोबल नही बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। आज के समय में प्रतिभाओ को सम्मानित करके उनके भीतर सकारात्मक प्रेरणा जगाने का उत्कृष्ट कार्य करना बहुत जरूरी है। यह बात बलदेव नगर में स्थित मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम में नारी शक्ति प्रणेता एवं अन्तर्राष्ट्रीय फेशन डिजाइनर डॉ रूमा देवी ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने माताओं से कहा कि अपने बच्चों को हर गतिविधि में सकारात्मक माहौल प्रदान करने की कोशिश करें। जिससे आपके बच्चों का भविष्य सुनहरा होगा। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अनंतराम भंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रतिभाओं की आवश्यकता है क्योंकि वे समाज और अर्थव्यवस्था के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभाएं नवाचार,रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल लाती हैं,जो हमें चुनौतियों का सामना करने और प्रगति करने में मदद करती हैं। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें हमेशा मोबाइल से दूर रखें तथा अपने बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें। इस अवसर पर संस्था निदेशक अशोक कुमार सारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की हमारा विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास की कसौठी पर काम कर रहा है। आज के कार्यक्रम में नन्हे-नन्हे बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सभी को आनंदित करने का कार्य किया। यही हमारी संस्थान के शिक्षण कार्य,सह-शैक्षिक गतिविधियों के साथ अनुशासन का प्रमाण है l वहीं संस्था प्रधान रमेश कुमार ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय की वेबसाइट का नारी शक्ति प्रणेता डॉ रूमा देवी हाथों शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में चौहटन प्रधान रूपाराम सारण ने सम्बोधित करते हुए बच्चों और युवाओं को राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित रहने का आह्वान किया। मदर टेरेसा शिक्षण समुह के अध्यक्ष श्रवण कुमार और तोगाराम सारण ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार जताया। छीतर का पार सरपंच प्रतिनिधि बांकाराम धतरवाल, कृष्णा ग्रुप के संचालक रमेश सेंवर, प्रधानाचार्य महेंद्र डउकिया,उप सरपंच भवानीसिंह,खरथाराम बाना,शुभम डोगियाल, तिलोकाराम जाणी, माधव महिया, मेजर डिफेंस एकेडमी निदेशक अशोक धतरवाल,मूलाराम प्रजापत,भल्लाराम भूंकर,थानाराम का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर भास्कर क्लासेज निदेशक रामाराम चौधरी,मारवाड़ क्लासेज निदेशक पन्नाराम चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में गोकुल भाखर,सताराम हुड्डा,ओमप्रकाश गोदारा,जसवंत सोनी,किशनलाल,मनोज गुर्जर,अथाई खान, स्काउट लीडर गणपत चौधरी, गिरधारी राम सारण,भंवरलाल,राकेश कुमार भांभु,किरण राव सहित सैकड़ो अभिभावकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन खेताराम जाणी और ज्योतिश कुमार दहिया ने किया।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow