राबाउमावि सवाऊ पदम सिंह में कक्षा 12 का आशीर्वाद समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

Feb 24, 2025 - 09:05
 0  51
राबाउमावि सवाऊ पदम सिंह में कक्षा 12 का आशीर्वाद समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया

गिड़ा। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाऊ पदम सिंह में कक्षा 12 का आशीर्वाद समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सवाऊ पदम सिंह के सरपंच ओम प्रकाश सारण के मुख्य आतिथ्य में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर बच्चियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में एडवोकेट रतना राम जाखड़,भामाशाह तिलोक चंद सारण,जुगता राम सियाग,गोरधन राम सारण,नारायण राम सारण,फिफ्टी विलेजर्स बाड़मेर के संस्थापक डॉक्टर भरत सहारण,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गिड़ा भंवर लाल,पीईईओ पुनियों का तला के संतोष गोदारा,जाजवा पीईईओ विरधा राम बैरड़,पीएचसी सवाऊ पदम सिंह के चिकित्साधिकारी अशोक कुमार,पूर्व तहसीलदार मोटा राम व वगताराम सारण ने शिरकत कर छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया। डॉक्टर भारत सारण ने छात्राओं को अपने उद्बोधन में बहुत ही प्रेरणादाई बातें बताई। डॉक्टर साहब ने कहा कि हमें अपने जीवन में माता पिता व गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। आज का युग शिक्षा का युग है,शिक्षा से हम सब कुछ हासिल कर सकते हैं। जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमें अनुशासित रहकर समय का सदुपयोग करना चाहिए। साथ ही मोबाइल के उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा 12 वीं के बाद रोजगार के अवसरों पर विशेष जानकारी प्रदान की। सीबीईओ ने अनुशासित रहकर कठिन मेहनत करने की सलाह दी। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राधेश्याम जोगल,वरिष्ठ अध्यापक केशरा राम, गुलशन प्रजापत,शारीरिक शिक्षक गंगा राम पंवार,अध्यापक मनोहर लाल जांगिड़,गजा राम पन्नू,अध्यापिका बाबू चौधरी व अध्यापक विरधाराम जाजवा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow