लीलसर में शिकारियों द्वारा हिरणों का शिकार करने की घटना पर हरीश चौधरी ने जताया दुःख

Aug 12, 2024 - 20:41
 0  285
लीलसर में शिकारियों द्वारा हिरणों का शिकार करने की घटना पर हरीश चौधरी ने जताया दुःख

- पुलिस इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही के लिए स्पेशल टीम गठित कर दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करें- चौधरी। 

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बाड़मेर। जिले के चोहटन क्षेत्र के लीलसर में अज्ञात शिकारियों द्वारा 10 हिरणों का शिकार कर दिया। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता व बायतु विधायक हरीश चौधरी हिरणों के शिकार की घटना को दुखद एवं चिंताजनक बताया और सरकार से अपराधियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह हमारे थार के लिए दुःखद है और राजस्थान पुलिस इस प्रकरण में त्वरित कार्यवाही के लिए स्पेशल टीम गठित कर दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही करें। चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार हमारे वन्य जीवों के सरंक्षण और उनकी सुरक्षा के विशेष प्रबंध कर इस संबंध में जो भी आवश्यक कार्यवाही हो वो की जाये ताकि इन जीवों को बचाने में हम सफल हो सके। हरीश चौधरी ने कहा कि प्रकृति एवं पर्यावरण हमारी धरोहर है और इस धरोहर को बचाने की जवाबदेही सिर्फ़ सरकारो की नही हम सभी की है, इसके लिए हम सामूहिक रूप से आगे आकर सकारात्मक दिशा में कदम उठाने को हमेशा तैयार और तत्पर रहेंगे तभी हमारी प्रकृति और पर्यावरण सुरक्षित और सरंक्षित रह पायेगा। उन्होंने कहा कि घटना ने हर किसी थार वासी को आहत किया है, वन जीव प्रेमियों में आक्रोश व्याप्त है इसको देखते हुए सरकार समय रहते अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर वन्य जीवों का शिकार रोकने के लिए सख्ती बरतने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow