बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बायतु में वार्षिकोत्सव और आशीर्वाद समारोह संपन्न
बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बायतु में वार्षिकोत्सव और आशीर्वाद समारोह संपन्न

बायतु । बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बायतु के संस्था प्रधान छगन लाल जी देपन ने बताया कि हमारे विद्यालय में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि दीपाराम राम पीईईओ बायतु ने बताया कि अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़े। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और अपने परिवार के साथ घुल मिल कर रहने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि भंवरलाल विश्नोई थानाधिकारी बायतु ने बताया कि माता पिता अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखे। समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का संदेश दिया और यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शिवराम प्रजापत, जालम सिंह पीईईओ अकदड़ा, डॉक्टर भंवर सिंह ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय के स्टाफ लाधूराम , भंवर लाल, शिवजी राम ,मांगीलाल ,जसाराम ,गजु चौधरी और मधुबाला की भूमिका सराहनीय रही। मंच का संचालन करने में दल्ला राम पंवार ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई ।
What's Your Reaction?






