पंवार कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय किसान मेला के अवसर पर सम्मानित

पंवार कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय किसान मेला के अवसर पर सम्मानित

Mar 4, 2025 - 17:21
Mar 4, 2025 - 17:23
 0  71
पंवार कृषि विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय किसान मेला के अवसर पर सम्मानित

बाड़मेर । सोमवार को बाड़मेर के झाक निवासी देवाराम पंवार को कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर में आयोजित क्षेत्रीय किसान मेला के अवसर पर कुलपति डॉ अरुण कुमार, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप पगारिया द्वारा सम्मानित किया।
देवाराम प्रगतिशील और विचारशील किसान है जिन्होंने कोवीड जैसे विकट समय में अपने नए विचार पर चिंतन कर एक सफल उद्यम स्थापित करने की सोची और उसको शुरू करते हुए आप आईसीएआर के कई संस्थाओं के निरंतर सम्पर्क में है जहा से वो कम लागत और अधिक मुनाफे सहित जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, चारा प्रबंधन व पशु चिकित्सा जैसी नवीनतम कार्यशालाओ का हिस्सा बने है आप अपने फार्म के साथ पुरा क्षेत्र इस व्यवसाय में कड़ी बन और किसानो को अच्छा बाजार उपल्ब्ध हो इसी के लिए प्रयासरत है। किसानों के सहयोग में किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए केंद्र ने सम्मान देते हुए प्रशस्ति पत्र, साल, साफे के साथ नवाजा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow