सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण योगदान देने पर डॉ पंवार एक्लूसिव इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए

May 6, 2024 - 11:49
 0  233
सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण योगदान देने पर डॉ पंवार एक्लूसिव इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हुए

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। जिले के झाक निवासी डॉ देवाराम पंवार को रविवार के दिन नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया प्रेजेंट्स द्वारा एक्लूसिव इंटरनेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया। समारोह में देश-विदेश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के बीच एक्लूसिव इंटरनेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस सम्मान समारोह में वेबिक यूनिवर्सिटी घाना के कुलाधिपति डॉक्टर फेलिक्स ऑफोसू दजान, यूनिवर्सिटी के भारतीय निदेशक पंकज खटवानी, उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बासचंद के आतिथ्य में कार्यक्रम का संचालन किया गया लगभग देश-विदेश के लोगों के बीच इन्हें यह सम्मान दिया गया है ये पिछले 14 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है इन्होंने समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि व पशुपालन पर उल्लेखनीय कार्य किए हैं यह उपलब्धि इनके जीवन के 14 वर्षों के अद्भुत योगदान एवं मेहनत का परिणाम है जो इन्होंने बड़ी शिद्दत के साथ समाज सेवा में दिये है। डॉ पंवार राजस्थान के साथ साथ अन्य राज्यों के लोगों को भी कृषि और पशुपालन में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं साथ ही जीवन में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम रहे इनकी सकारात्मक सोच एवं अथक प्रयास सभी के लिए प्रेरणा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow