विधायक हरीश चौधरी ने बायतु शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

विधायक चौधरी ने उपस्थित श्रमिकों व अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक तथा तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

Dec 18, 2023 - 19:51
Dec 18, 2023 - 20:00
 0  560
विधायक हरीश चौधरी ने बायतु शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।

मेरी जीत बायतु के जाँबाज शहीदों की शहादत के नाम

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। लगातार दूसरी बार बायतु के विधायक बनने के बाद बायतु आए पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने अपनी इस बार की जीत को अपने विधानसभा क्षेत्र बायतु के जाँबाज शहीदों की शहादत के नाम किया है। विधायक हरीश चौधरी बायतु आने के बाद सीधे उपखंड मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक पहुँचे और बायतु की माटी के जाँबाज शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वे आगामी तीन दिनों तक बायतु विधानसभा के बाटाड़ू, गिड़ा व पाटोदी में शहीद स्मारकों पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि देंगे। सोमवार को जयपुर से लौटने के बाद विधायक हरीश चौधरी ने बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक परिसर में वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ी को देश सेवा से जोड़ने की हमारी मुहिम के तहत बायतु विधानसभा क्षेत्र के तीनो पंचायत समिति मुख्यालयो पर व बायतु के चारों दिशाओं में शहीद स्मारक बनाना हमारा संकल्प था जिसे पूरा किया गया।

 

इस जगह रहेंगे शहीदों के पुष्पांजलि कार्यक्रम

कल मंगलवार सुबह 11 बजे शहीद स्मारक बाटाडू और दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक गिड़ा में पुष्पांजलि कार्यक्रम व 20 दिसंबर को दोपहर 2 बजे शहीद स्मारक पाटोदी में पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल होकर अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। 


विधायक चौधरी ने किया निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण

 पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने सोमवार को इंडोर स्टेडियम और स्किल डवलमेंट सेंटर का चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व कार्य प्रगति की जानकारी ली।

विधायक चौधरी ने उपस्थित श्रमिकों व अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक तथा तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow