कड़वासरा ने 62 वी बार किया रक्तदान अब देहदान की घोषणा

Mar 12, 2025 - 07:57
Mar 12, 2025 - 08:01
 0  75
कड़वासरा ने 62 वी बार किया रक्तदान अब देहदान की घोषणा

बायतु । निम्बोनियों की ढाणी निवासी वरिष्ठ अध्यापक हरिसिंह कड़वासरा ने समाज के लिए मिसाल पेश की है वे विभिन्न अवसरों पर अनेक बार रक्तदान करते रहे है ओर अन्य लोगो को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते है सोमवार को अपने 54वे जन्मदिवस पर उन्होंने 62वी बार रक्तदान किया। साथ ही  बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में अपनी पत्नी अणसी देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मेडिकल कॉलेज में उपस्थित होकर देहदान करने की घोषणा की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने अभिनन्दन किया। कड़वासरा स्काउट से जुड़े है उन्होंने अपना जन्मदिन 400 स्काउट बालचरो के साथ मनाया। पर्यावरण व पशुप्रेमी कड़वासरा ने हजारो पौधे लगाकर अन्य लोगो को भी पौधरोपण के लिये प्रेरित कर रहे है। वर्तमान में कड़वासरा राउमावि हुड्डो की ढाणी में कार्यरत है वहां भी सघन पौधरोपण किया। कड़वासरा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक गतिविधियों में हमेशा अग्रणी रहते है देहदान के दौरान कड़वासरा ने कहा कि चिकित्सा जगत के लिए मृतदेह अमूल्य है सिर्फ जनरल पढाई लिखाई ही नही आगे शोध और जटिल ऑपरेशन में दिग्गज सर्जन्स के लिए भी यह देह रोशनी का काम करती है और कई जिंदगियां बचाती है। अतः हमें रक्तदान, अंगदान ,देहदान करना चाहिए इससे बड़ा पवित्र कार्य मानव कल्याण के लिए कोई हो नही सकता।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow