पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पेयजल आपूर्ति नही होने पर लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार की दी चेतावनी

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु । विधानसभा क्षेत्र के पनावड़ा के प्रेमनगर ग्राम में वर्षों से ग्रामीण पानी की किल्लत झेल रहे है। जल जीवन मिशन के तहत घर घर पाइप लाइन बिछाने के बाद जहां पहले पानी आता था वहां भी अब बन्द हो गया है। कई जगह अवैध कनेक्शन किए हुए, जिससे प्रेमनगर तक पानी सप्लाई नही हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि एक तरफ अवैध कनेक्शन करके कुछ लोग ट्रैक्टर की टंकियां भरवा रहे हैं तो दूसरी तरफ एक बूंद पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या के समाधान के लिए कई बार शासन प्रशासन को अवगत करवा चुके है फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक हमारे प्रेमनगर में पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक हम मतदान नही करेंगे।
ज्ञापन देने में खेताराम मूढ़, भीखसिंह महेचा, गुमनाराम गोदारा, लाभूराम सारण,टीकमाराम साईं, पीथाराम सियाग, राऊराम सुथार, पोकरराम गोदारा, कालूराम सुथार, राऊराम गोदारा, कुंभाराम खोड, अचलाराम प्रजापत, हनुमानराम खोड, रावताराम गोदारा, पोकरराम खोड, मेघाराम सुथार,नरपतराम सुथार, भंवरलाल, हरचन्दराम गोदारा, लिखमाराम सियाग सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






