अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर केयर्न वेदांता द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय परिसर में नर्सेज ओडीटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि अधीक्षक डॉ.बी.एल.मंसूरिया,जन सेवा समिति एडवोकेट रमेश मंगल, नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार छंगाणी केयर्न वेदांता सी एस आर से राहुल प्रशांत सिंह की उपस्थिती में आयोजित हुआ इस दौरान डॉ.बी.एल.मंसूरिया ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बताया कि भारत का पहला मजदूर दिवस 1923में मद्रास चैन्नई प्रांत में मनाया गया था,हम उपलब्धियों को पहचानें और कर्मचारियों को प्रेरीत करने के लिए हर साल इस दिन को मनाते है,एडवोकेट रमेश मंगल ने कहा भारत में मई दिवस उत्सव की व्यवस्था करने वाला पहला समूह लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान था,यह मजदूरों के बीच उनके अधिकारों के बारे में ज्ञान फैलाने में मदद करता है नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार छंगाणी ने बताया श्रम दिवस एक विशेष दिन है जो मजदूरों और श्रम वर्ग को समर्पित है। यह मजदूरों की कड़ी मेहनत को सम्मानित करने का दिन है केयर्न वेदांता सी एस आर से राहुल प्रशांत सिंह ने कहा मजदूर किसी भी राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। लगभग हर काम मजदूरों के श्रम पर निर्भर करता है।मजदूर क्षेत्र विशेष के उत्पादन के लिए श्रम करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर केयर्न वेदांता की और से कार्यक्रम में मौजूद श्रमिक को अथितियों द्वारा प्रोत्साहित कर उपहार दिया गया की इस दौरान केयर्न वेदांता सी एस आर से राहुल प्रशांत सिंह,अर्पणा व्यास, जालम सिंह, कैलाश शर्मा सहित कई रहे मौजूद।
What's Your Reaction?






