अब 450 रु. में ही मिलेगा 'गैस सिलेण्डर', बस... यह काम करवाना होगा जरूरी : MarwarMitra
इन लोगों को मिलेगा 450 रुपये में गैस सिलेण्डर

जयपुर:केन्द्र सरकार के एलपीजी गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के निर्णय के बाद जिले में भी गैस सिलेण्डर वितरकों ने उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी (E-KYC) अपडेट करना शुरू कि या। भाजपा ने चुनाव से पहले सिलेण्डर 450 रुपए में मैं देने की घोषणा की थी। अब इसे अमलीजामा पहनाने के लिए ई-केवाईसी शुरू की। इससे पहले, केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा था कि 450 रुपए में सिलेंडर देने की उसकी कोई योजना नहीं है।
पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में लिखित में जवाब देते हुए कहा कि सरकार का राजस्थान सहित किसी भी राज्य में 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का कोई वादा नहीं किया था। लेकिन, केंद्र सरकार के अब उपभोक्ताओं को सबिसडी देने के नए आदेश के बाद गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। इसके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है।
इन लोगों को मिलेगा 450 रुपये में सिलेंडर
राजस्थान सरकार ने अपने राज्यों के उज्ज्वला योजना के लाभार्थी योजना व एलपीजी कनेक्शन वाली महिलाओं को कम कीमत (LPG Gas Cylinder Price ) पर खाना पकाने के लिए रसोई गैस मुहैया करा रही है।
केंद्र ने भी कम की कीमतें
केन्द्रीय सरकार ने भी रसोई गैस की कीमतों में कमी की है. केन्द्रीय कैबिनेट ने एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों इमं 200 रुपये की कमी करने की घोषणा की थी. जिसके बाद ही राजस्थान सरकार ने भी रसोई गैस की कीमतों में कमी कर अपने राज्यों की महिलाओं को बड़ी सौगात दी.
What's Your Reaction?






