आपातकाल के लिए एबी पॉजिटिव रक्त कर दिया मानवता का परिचय

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीज मिरगाईं पत्नी मुबीन खान निंबासर के लिए एबी पॉजिटीव ब्लड की जरूरत पड़ने पर ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी संयोजक भूटा जुनेजा से संपर्क किया तब सोसायटी द्वारा रक्तवीर लक्ष्य परिहार से संपर्क किया तो उन्होंने तुरंत आईटीआई सैंटर से अपने दोस्त सुरेंद्र चौधरी की बाइक से ब्लड बेंक पहुंच लक्ष्य परिहार ने तीसरी बार रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया वही रक्तवीर ने बताया की मेंने जब से मैरी उम्र 18वर्ष पूर्ण हुई जब से ही ब्लड देना शुरु किया में रेगुलर जरुरतमंद के लिए डोनेट करता हू व मेरे साथीयों को रक्त डोनेट करने के प्रति जागरूक करना मेरा लक्ष्य है इस दौरान मरीज़ अटेंडर व ह्यूमैनिटी रक्त एव सेवा सोसायटी व ब्लड बैंक स्टाफ ने रक्तदाता का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






