नाइयों की ढाणी ( विरेन्द्र नगर) में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

Jul 25, 2024 - 17:25
Jul 25, 2024 - 17:45
 0  259
नाइयों की ढाणी ( विरेन्द्र नगर) में वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु । ग्राम पंचायत विरेन्द्र नगर के नाइ‌यों की ढाणी में आंगनवाड़ी केन्द्र पर भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय सहयोग से क्रिसिल फाउन्डेशन द्वारा मनीवाइज परियोजना के तहत वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 20 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। तथा क्रिसिल फाडण्डेशन के सेन्टर मैनेजर मदन लाल ने कहा कि साक्षर होने के साथ-साथ वित्तीय साक्षर होना आज के समय में बहुत जरुरी है। सेन्टर मैनेजर ने वित्तीय प्रबन्धन के बारे में समझाते हुए में सरकारी बैंकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के में जानकारी दी। एवं योजना इन दो योजनाओं में ,"प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना", "प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा" ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY) 20 रूपये और 40 रूपये प्रतिवर्ष और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ( PMJJBY)  436 रूपये के वार्षिक प्रीमियम निवेश कर जुड़‌ने की जानकारी दी। तथा डीईओ रणच्छाराम ने अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी दी। इन्होंने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए किसी अनजान के साथ अपना ओटीपी, सीवीवो पिन, एडीएम पिन आदि शेयर न करे बैंक की तरफ से इस प्रकार की किसी भी जानकारी किसी भी खाताधारक से नहीं मांगी जाती है। बैंक खाते में नियमित लेन-देन करें डिजिटल बैंकिग अपनाने प्रयास करें। तथा साइबर ठगी होने पर टोल फ्री नं.1930 पर तुरन्त कॉल करे। इसके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला देवी ने सभी का आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow