ह्यूमैनिटी रक्तवीरों ने रेयर एबी नेगीटीव व ए नेगीटीव ब्लड किया रक्तदान

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में भर्ती पुजा भार्गव गायनिक वार्ड में भर्ती के दौरान डॉक्टरों द्वारा रक्त की जरूरत का बताया जो ब्लड में फार्म जमा के दौरान ग्रुप जांच के बाद एबी नेगीटीव ग्रुप बताया जो ब्लड नहीं होने के कारण मरीज़ अटेंडर ने अपने परिवार सदस्यो का भी चैक करवाया नहीं मिला तो फिर सोसायटी सदस्य मोहम्मद आवेश कुरैशी से सम्पर्क किया तो सोसायटी ग्रुप में मैसेज डाला फिर काफी मकसद के बाद रक्तदाता जेठाराम चौधरी (भव्या परिधान बाड़मेर) ने पहुंच एबी नेगीटीव रेयर ब्लड ग्रुप 14वी. बार रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया, इसी कड़ी में निजी अस्पताल में भर्ती मरीज जामा पत्नी शरीफ खान जंज निंबासर के लिए रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगीटीव की जरूरत पड़ने पर रक्तदाता इंद्रवीर सिंह ने रक्तदान किया, पिता के साथ आए पुत्र मनवीर सिंह ने कहा पापा जी ने बहुत नेक कार्य किया हमे अच्छी सीख मिलती है इस दौरान ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी संयोजक भूटाखान जुनेजा व आवेश रजा हाले पोतरा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय समय पर जब भी ह्यूमैनिटी सोसायटी ग्रुप में जरुरतमंद के लिए मैसेज आता है तब ह्यूमैनिटी रक्तवीर मरीज़ की मदद के लिए एक्टिव हो जाते हैं उनकी मदद करके सास लेते हैं।।
What's Your Reaction?






