स्टेशन मास्टर रावताराम ने आज 25 वीं बार रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद कर दिया मानवता का परिचय

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बालोतरा । रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा बढ़ती धूप और गर्मी के बढ़ते प्रकोप में रक्तदाता जरूरतमंद की जीवनदाता के रूप में आगे आकर हर समय रक्तदान के लिए सेवा में समर्पित रहकर कार्य करते हैं। संस्थान जिला सचिव रावत बौद्ध ने बताया की आज जीवन का 25 वा रक्तदान कर अपने आप में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वही बौद्ध ने बताया की जब से रक्तदान करने का जज्बा और जुनून मिला है उनसे प्रेरणा दायक रहा हैं जिसमे आज जीवन का 25 वा रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की ओर बताया की मेने रक्तदान के साथ साथ देहदान भी कर रखा है जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया कि जिला सचिव और स्टेशन मास्टर रावताराम ने आज बायतु से बालोतरा पहुंच आपातकाल में रक्तदान कर जरूरतमंद की मदद की इससे सभी कर्मचारी वर्ग एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में रक्तदान के प्रति सेवा भाव एवं जागरूकता का अभियान की पहल होती हैं।
आज के इस कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
राजूराम गोल,जोगाराम डांगी, नारायण साईं, रावत बौद्ध,भागीरथ भाटिया,रिंकू घुसर, मुहर्रम, रमजान, परबत सिंह, दिनेश ,दिलीप सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






