राजस्थान प्राथमिक एव माध्यमिक शिक्षक संघ राजस्थान के चुनाव हुए सम्पन्न

Jun 7, 2024 - 20:34
 0  355
राजस्थान प्राथमिक एव माध्यमिक शिक्षक संघ राजस्थान के चुनाव हुए  सम्पन्न

दीपक ठक्कर चुने गये प्रदेश महामंत्री

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बाड़मेर। सालासरधाम चुरू के हनुमंत धाम मे राजस्थान प्राथमिक एव माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में हुए चुनाव में बाड़मेर के दीपक ठक्कर प्रदेश महामन्त्री चुने गए। बाड़मेर के जिलाध्यक्ष घमडाराम कडवासरा ने बताया कि इस चुनाव में दीपक ठक्कर के प्रदेश महामंत्री, विपीन प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष,शशिभूषण शर्मा सभाध्यक्ष, महेंद्र पाडे को मुख्य महामंत्री ओर शैलजा शर्मा-प्रदेश महिला मंत्री निर्वाचित हुए। निर्वाचित होने केबाद नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री दीपक ठक्कर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पिछले तीन चार साल की बकाया डीपीसी कराने की सरकार से मांग के साथ ही पुरे राजस्थान मे संगठन को मजबूत करने के साथ जिन जिलो में संगठन की शाखाए कमजोर है उन्हें मजबूत करना होगा।

संघ के कोषाध्यक्ष उम्मेदाराम डऊकिया ने बताया कि सालासर से वापिस लोटने पर बालोतरा जिलाध्यक्ष अजय चंदानी, जिला प्रवक्ता मूलाराम माचरा, संरक्षक मनोज सेवक,दानाराम बेनिवाल आदि ने ठक्कर के प्रदेश महामंत्री निर्वाचित होने के बाद पहली बार बायतु आगमन पर ठक्कर का फुल मालाओं से स्वागत किया। जिलामुख्यालय पर पहुचने पर वर्तमान जिलाध्यक्ष घमडाराम कडवासरा के नेतृत्व मे जिलामंत्री मुकेश केला,लक्ष्मीनारायण सोनी, शेरसिंह भुरटिया, कैलाश दान, महेश व्यास,दिलीप दवे शेरूलाल , रामस्वरूप ,चुनपुरीगोस्वामी, रामाशंकर व्यास,भरतसिंह आदि ने साफा एवं मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow