बायतु मठाधीश की पहल पर ढोकाली नाडी पर चलाया सफाई अभियान, अंदर से निकाली 70 ट्रॉली रेत

Jun 9, 2024 - 21:53
Jun 9, 2024 - 22:02
 0  476
बायतु मठाधीश की पहल पर ढोकाली नाडी पर चलाया सफाई अभियान, अंदर से निकाली 70 ट्रॉली रेत

ग्रामीणों एक साथ किया श्रमदान

भास्कर संवाददाता बायतु

बायतु। वर्तमान में भीषण गर्मी एवं जल संकट को देखते हुए जनता जल संचय के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूक नजर आ रही है इसी क्रम में बायतु पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बायतु चिमनजी में की महंत की पहल पर श्रमदान कर ढोकाली नाडी की सफाई की। तथा महंत भैर भारती की पहल पर सभी ग्रामीणों ने एक राय होकर ढोकाली नाडी में श्रमदान कर मिट्टी हटाई। बायतु ने बताया कि बायतु चिमनजी ग्राम पंचायत की नाडी लंबे समय से सफाई के अभाव में गंदगी, धूल मिट्टी से भरी हुई थी जिसको देखकर ग्रामीणों से अपील की गई। कल सभी ग्रामीणों ने एक साथ नाडी पर पहुंच कर श्रमदान किया। वर्तमान समय में जल संकट को देखते हुए एवं बेजुबान पशु पक्षियों को तड़पते देखकर प्राकृतिक स्रोत को संरक्षित कर जल संचय के प्रयास किए जा रहे है ताकि भविष्य में भीषण गर्मी में पानी की वजह से कोई भी पशु, पक्षी ना पानी के अभाव में ना मरें। मठाधीश के एक आह्वान पर समस्त ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर पुण्य का काम किया है। वर्षा ऋतु में इस जल स्रोत में जल भराव से पशुओं के लिए पीने एवं ग्रामीणों के दैनिक उपयोग के लिए भी काम आएगा । उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य के लिए ग्राम के हर युवा, बुजुर्ग एवं ने बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया। तथा ग्रामवासियों के सहयोग से जेसीबी के माध्यम ट्रेक्टरो ने नाडी के अंदर से 70 ट्रॉली रेत की बाहर डालकर नाडी की सफाई की तथा वहां मौजूद सरपंच और वीडीओ ने सरकारी बजट से नाडी का पक्का निर्माण करने का काम जल्द शुरू करने की बात कही।

मौके पर ये रहे मौजूद 

सरपंच बायतु चिमनजी गोमाराम पोटलिया, ग्राम विकास अधिकारी डूंगरचंद दर्जी, प्रधानचार्य जालमसिंह, ताजा राम बांगड़वा, शिक्षक जोधाराम सारण, मनोज शर्मा, चेनाराम गोदारा, अणदाराम पोटलिया, रावतराम सारण,मघाराम बांगड़वा, मोहनलाल गोदारा, चेनाराम गोदारा, श्रवण पोटलिया, हेमाराम गोदारा, प्रकाश गुजर,भवरलाल गुजर, मघाराम गोदारा, चुनाराम पोटलिया, लिखमाराम, सुखदेव,लुंबाराम,रमेश सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow