प्रकृति के संतुलन के लिए पोधारोपण को दे बढ़ावा

Jul 6, 2024 - 08:04
Jul 6, 2024 - 15:57
 0  118
प्रकृति के संतुलन के लिए पोधारोपण को दे बढ़ावा

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोथों की ढाणी राउमावि विद्यालय व खेल मैदान 150 पौधे लगाकर स्वच्छ वातावरण रखने के संकल्प लिया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष व सरपंच हिमथाराम खोथ ने बताया कि स्थानीय विद्यालय व सऊओं की ढाणी विद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण कर विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए।

कार्यक्रम के जिला संयोजक व भाजपा नेता श्री बालाराम मूंढ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद व अध्ययन के साथ साथ पर्यावरण व प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाकर उनका वृक्ष बनने तक संरक्षण करना बहुत ज़रूरी।

 

कार्यक्रम में भाजपा नेता बालाराम मूंढ, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कुंभाराम धतरवाल, पूर्व सरपंच पन्नी देवी, प्रधानाध्यापक हीराराम हुड्डा, तेजाराम भादू, जीवणाराम गोदारा, भाजपा आईटी संयोजक चेतन सेंवर, दानाराम बेनिवाल, विरधाराम भादू, खेताराम सेंवर, नाराणाराम साईं, सिमरथाराम, चूनाराम खोथ सहित ग्रामीण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow