चौहान की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

Jun 28, 2024 - 18:37
Jun 28, 2024 - 18:37
 0  276
चौहान की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बाड़मेर। मांगता स्व. करण चौहान की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी व भील राणा पूंजा युवासेना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया शिविर का शूभारंभ हरखाराम सरपंच, गोविंद भील पार्षद, मेवाराम भील गेहूं युवा नेता,धोरीमन्ना एसडीएम धीरेन्द्र सिंह सोनी,सुनिल कुमार वीडीयो,भोमाराम राम बिसाला भील राणा पुजा युवा सेना बाड़मेर, जीत परमार सरपंच सीआई, दिनेशकुलदीप, सुनीलकुमार, माणकाराम, प्रहलाद राम, ओमप्रकाश, रमेश जी ठेकेदार, रामसा ढोक ने स्व.करण चौहान को श्रद्धांजलि अर्पीत कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की रक्तदान शिविर में आए अथितियो ने कहा रक्तदान जीवनदान,रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं किसी की पुण्य स्मृति पर रक्तदान का आयोजन बेहद नेक कार्य ह्यूमनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी अध्यक्ष भुट्टा खान जुनेजा ने बताया की रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया भील राणा पूंजा युवा सेना द्वारा रक्तदाताओं को मोमेंटो और ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी द्वारा प्रस्तुती पत्र भेट कर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया गया वही ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश नियमित देखभाल का जिम्मा संकल्प दिलाया रक्तदान शिविर के दौरान ब्लड बैंक बाड़मेर डॉक्टर रवि गोयल, लैब टेक्नीशियन धर्म नारायण चौधरी, ओम प्रकाश जांगिड, घनश्याम सिंह, गेना राम,पुराराम ढोक,हरीश कुमार सेड़वा, रेशमाराम, सोहन चौहान, गणेश, रामाराम, देदाराम, जगदीश सियोल, अशोक बृजवाल, नारणा राम, गब्बर, नींबाराम, हेमन्त राणा, नरेश कुमार , खेताराम, जेठाराम, मुलाराम दर्जी, लक्ष्मण भाटी, स्वरुप मकवाना, अशोक मिढडा, मनोज महाबार व ग्राम पंचायत मांगता समस्त ग्रामीण मौजुद रहे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow