आपातकाल मे किया केजीएन बल्ड ग्रुप के सदस्यों ने 5 यूनिट रक्तदानकर दिया मानवता का परिचय

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बालोतरा। अध्यक्ष अनीश सोलंकी ने बताया की बल्ड बैंक में बल्ड की ज्यादा कमी की वजह से KGN बल्ड ग्रुप रोज़ाना दो चार यूनिट बल्ड व्यवस्था करवाता है ओर टीम मेम्बर हमेसा इस काम मे एक्टिव रहते है। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती अन्नू बानो, गंगा देवी ओर हसीना बानो ओर निजी अस्पताल में भर्ती पिंकी को डिलेवरी के दौरान बल्ड की कमी होने पर KGN बल्ड ग्रुप के कोषाध्यक्ष इकबाल भाई से सम्पर्क किया गया। इक़बाल ने बिना देरी किये ग्रुप मेम्बर रक्तदाता सिकंदर भाई ओ पॉजिटिव,ओमप्रकाश बी पॉजिटिव , फ़िरोज़ भाई एबी पॉजिटिव ,नासिर भाई चड़वा बी पॉजिटिव ओर सदाम भाई बी पॉजिटिव से सम्पर्क किया ओर वो बिना देरी किये बल्ड डोनेट करने पहुँच गये।
इस मौके पर सचिव राजा भाई इक़बाल भाई सकुर , बिलाल सद्दाम भाई सरीफ भाई ओर डुइटी स्टॉफ किचन भाई ओर दिलीप भाई मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






