कानोड़ में महाविद्यालय व गिड़ा व पाटोदी में महिला महाविद्यालय खोलने की मांग

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु । भाजपा नेता बालाराम मूंढ ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात करके बायतु विधानसभा क्षेत्र के कानोड़ में महाविद्यालय व गिड़ा व पाटोदी पंचायत समिति मुख्यालय पर महिला महाविद्यालय खोलने की मांग की । साथ ही बायतु मुख्यालय पर केन्द्रीय बस स्टेण्ड बनाने की भी मांग की । मूंढ ने कहा कि बायतु मुख्यालय पर बस स्टेण्ड नही की वजह से सड़क पर बसों का ठहराव होने के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए बायतु मुख्यालय पर बस स्टेण्ड की सख्त आवश्यकता है साथ कानोड़ क्षेत्र में महाविद्यालय नही होने से वहां के आस पास के विद्यार्थियों को बायतु या गिड़ा जाना पड़ता है गिड़ा व पाटोदी में भी बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मूंढ ने महिला महाविद्यालय खोलने की आवश्यकता बताई ।
मूंढ हमेशा शिक्षा के प्रति प्रयासरत रहते हुए पूर्व में भी व्यख्याताओ की पूर्ति व विद्यालयों ने भी शिक्षकों की पूर्ति के लिए भी विभाग से मांग कर चुके है भाजपा नेता बालाराम मूंढ ने बताया कि मेरा बायतु एक विकसित बायतु बने इसके लिए में हमेशा प्रयास करूंगा ओर शिक्षा के लिए में प्रयासरत रहूंगा
What's Your Reaction?






