लोल जाट समाज के भाइयों ने शिक्षा के क्षेत्र में छात्रावास रूम बनाने के लिए इकठ्ठी की राशि

स्व.हरलाल जाट छात्रावास बाड़मेर में नए भवन निर्माण कार्य को लेकर लोल समाज की मुहिम रंग लाई और महज 6 घंटे में इकठ्ठी कि एक रूम की राशि
संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। अखिल भारतीय लोल परिवार ने अपने गौत्र के आदर्श पुरुष के नाम संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप सरदार तोला जी लोळ /लोर स्मृति कक्ष हरलाल जाट छात्रावास बाड़मेर रूम हेतु महज 6 घंटे में करीब एक रूम की राशि इकठ्ठी करके एकता का परिचय दिया। श्री हरलाल जाट विकास संस्थान के नाम से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक जाट समाज का छात्रावास संचालित है इस छात्रावास की स्थापना सन् 1994 में स्वर्गीय हरलाल सियाग की स्मृति में की गई छात्रावास खोलने का उद्देश्य था कि गावों और सीमावर्ती ढाणीयो से बाहरवी के बाद स्नातक की पढ़ाई करने हेतु जिला मुख्यालय पर आने वाले समाज के विद्यार्थियों को निशुल्क रहने की सुविधा उपलब्ध हो। ताकि अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके दरअसल 2 जून 2024 को हरलाल मूर्ति का अनावरण किया जा रहा है जिसमें जिले भर के लोग और नेतागण मौजूद रहेंगे और मूर्ति अनावरण को लेकर पिछले 10 -15 दिन से तैयारियां जोरों पर है।
दस दिन में छात्रावास निर्माण हेतु 2 करोड रुपए से ज्यादा एकत्रित किए
सामाजिक कार्यकर्ता और समूह प्रशासक हिमथाराम लोल ने बताया है कि दरअसल छात्रावास में नए भवन निर्माण को लेकर एक मुहिम चलाई गई जिसके तहत एक कमरे की लागत ₹2,21,000 निर्धारित की गई जिसके तहत पिछले 10 दिनों में अभी तक 50 व्हाट्सएप ग्रुप में सोशल मीडिया के माध्यम से दो करोड रुपए एकत्रित करके राशि संस्थान को सुपुर्द कर दी जा चुकी है,वहीं 50 से भामाशाहो ने व्यक्तिगत भवन निर्माण का निर्णय करके राशि संस्थान में सुपुर्द की इस मुहिम की हर कोई तारीफ कर रहा है समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर मुहिम चलाकर करोड़ों रुपए एकत्रित किए जिससे 100 कमरों का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।
देदाराम लोल- ग्रुप एडमिन
हमने हमारी समाज के नाम से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप सरदार तोला जी लोळ/लोर स्मृति कक्ष में इस मुहिम को चलाया बहुत ही सराहनीय एवं प्रेणादायक कार्य किया आने वाली पीढ़ी याद करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा छात्रावास में उपलब्ध हो सकेगी।
भगवानाराम लोल समाजसेवी
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, मीठड़ा खुर्द
What's Your Reaction?






