दो साल से नहीं मिला नरेगा में काम बायतु पंजी महिला संगठन ने काम की मांग कर रसीद ली तो आया विश्वास अब मिलेगा काम

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु। एक गर्मी ऊपर से बेरोजगारी कोई तो काम लाओ यह बायतु पंजी ग्राम पंचायत की महिलाओं ने मीटिंग के दौरान ये बात कही इस मीटिंग में 70 महिलाओं ने भाग लिया एम एच आई ब थार महिला संस्थान द्वारा आयोजित मीटिंग बायतु पंजी ग्राम पंचायत में रखी गई मीटिंग में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर बात की गई इसके साथ किस तरह हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं और पक्षियों और पेड़ो को बचा सकते हैं इसके लिए जरूरी है कि हर महिला एक संकल्प ले खाने से पहले एक बाल्टी एक पौधो में पानी डालना और पौधे लगाने के साथ-साथ जीवन में पांच पौधे लगाने का संकल्प ले और उसकी सुरक्षा का जिमा अपने बच्चों की सुरक्षा करने का यह संकल्प लेंगे तब जाकर हम जलवायु परिवर्तन को रोकने में मदद कर बनेंगे यह बात महिला संगठन की अध्यक्ष अनीता सोनी ने मीटिंग के दौरान कई यह मीटिंग महानरेगा के अंतर्गत बायतु पनजी में काम नहीं मिल रहा है यह बात सालू का ताला वह पुराना गांव की महिलाओं ने बताया कि पिछले 2 साल से हमे काम नहीं मिल रहा है और महंगाई बढ़ती जा रही है इस बात पर सोनी ने कहा महानरेगा क्या है हमे समझना होगा और इसके अंतर्गत कभी भी किसी भी परिवार को अगर काम की जरूरत है जिसका जॉब कार्ड बना हुआ है तो वह अपने लिए काम मांग सकता है उसको 100 दिन का रोजगार मिलेगा सरकार देगी l ये नियम है और पूरा काम करने पर पूरी मजदूरी 255 रुपए मिलेंगे लेकिन जरूरी यह है कि जितनी टास्क दी गई है उतनी टास्क निकाले और प्रथम प्रक्रिया यह है कि फॉर्म नंबर 6 भर के आवेदन ग्राम पंचायत में जमा करें और उसकी रसीद ले रसीद वह सबूत है जो आपको बेरोजगारी भत्ते की गारंटी देता है अगर 15 दिन में काम नहीं मिलता है तो आप बेरोजगारी भत्ते के लिए मांग कर सकते हैं इसके साथ ही यहां पर 58 महिलाओं ने नरेगा के आवेदन किया और रसीद की मांग की इस पर एलडीसी शेरा देवी ने वीडियो कॉल से बात कर सभी महिलाओं को रसीद दी और कहा आपको समय पर काम मिल जाएगा इस पर सभी महिलाएं बहुत खुश हुई यह हमारे लिए अच्छी बात है कि हम सबको मजदूरी मिलेगी और अपने ही गांव में मजदूरी मिलना है हमारे लिए बहुत ही अच्छी बात है इस अवसर पर यशवंत बाड़मेर ने कहा कभी भी कोई समस्या हो उसके लिए बोलना जरूरी है अगर आप बात रखोगे तभी समस्या का हल निकलेगा और सबसे जरूरी है कि आपस में एक दूसरे से बात करने से मन हल्का होता है और तनाव नहीं आता है आज के समय में तनाव बहुत बड़ी बीमारी का रूप ले चुका है इसलिए कोशिश करें कि अपने अंदर कोई भी बात को लेकर अंदर घर ना करने दे और आपस में एक दूसरे से बात कह दे इस अवसर पर कार्यकर्ता वरजू देवी ने सभी महिलाओं के आवेदन भरे और आवेदन की रसीद संभाल के रखें अगर काम नहीं मिलता तो बेरोजगारी भत्ते की डिमांड की बात महिलाओं को समझाइ थार महिला संस्थान के कार्यकर्ता नरपत बलवान ने बताया सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जाती है उसमें से पेंशन योजना है विकलांग ,विधवा,वर्धा, एकल पेंशन योजना अगर हम किसी परिवार को पेंशन से जोड़ते हैं और उसके घर में छोटे बच्चे हैं जो स्कूल जाने की उम्र से है तो उसकी शिक्षा से जोड़ना सबसे पुण्य का काम है हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए और सरकार द्वारा जो चलाई जा रही योजनाएं उसे लोगों को जुड़वाने में मदद करनी चाहिए इस अवसर पर पप्पू देवी लूणी देवी अमिया देवी टीपू देवी यशवंत बाड़मेर वरजू चौधरी नरपत बलवान ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
What's Your Reaction?






