दसवीं बोर्ड परीक्षा में मनीषा चौधरी रही बालोतरा जिले में तृतीय स्थान व बायतु की रही टॉपर

Jun 1, 2024 - 08:23
 0  350
दसवीं बोर्ड परीक्षा में मनीषा चौधरी रही बालोतरा जिले में तृतीय स्थान व बायतु की रही टॉपर

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतु। बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बायतु की छात्रा मनीषा चौधरी ने 96.50% अंक प्राप्त कर बालोतरा जिले में तृतीय स्थान व सम्पूर्ण बायतु ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान छगन लाल देपन ने बताया कि दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाध्यापक छगनलाल देपन कहा की छात्रा ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि चाह हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है, और यदि सच्ची लगन और परिश्रम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से रोक नहीं सकती है | उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आपके गौरव का क्षण दूर नहीं है । आपका भविष्य असीमित संभावनाओं से भरा है। उस पर ध्यान केन्द्रित करें जो आपको उत्साहित और प्रेरित करता है । परीक्षा प्रभारी दल्ला राम पंवार ने छात्रा मनीषा चौधरी का साफा पहनाकर मान सम्मान किया और बधाई दी। स्टाफ साथी भंवरलाल गुजर, लाधूराम , मांगी लाल और जैसा राम चौधरी ने मुंह मीठा करवाकर खुशी जाहिर की और बधाई दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow