विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों हेतु परिंडे लगाए

गिड़ा । ब्लाक के ग्राम पंचायत शहर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणों व कुम्हारों की ढ़ाणी में विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर विद्यालय परिसर में पक्षियों के पानी हेतु परिंडे लगाए गए। संस्था प्रधान सोनाराम सारण ने बताया कि ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो चुकी है अतः पक्षियों को पानी की अधिक आवश्यकता रहती है इसलिए विद्यालय परिसर में परिंडे लगाए गए। गर्मी के मौसम में पक्षियों को प्यास अधिक लगती है अतः हमें पक्षियों के प्रति दयाभाव रखते हुए अपने घरों के आसपास परिंडे लगाने चाहिए। जिससे किसी भी पक्षी को पानी की समस्या नहीं रहें। इस दौरान पेम्पों चौधरी, उपसरपंच प्रतिनिधि रावताराम गौड़, नेमीचंद शर्मा,मगराज ब्राह्मण, सोहन जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






