करंट लगने से हुई ड्राइवर की मौत, बैंक ने दिया 2 लाख का चैक

भारत संकल्प यात्रा के तहत बैंक ऑफ बड़ोदा खानपुर शाखा प्रबंधक मयंक राठौड़ ने संपतराज रेबारी की धर्मपत्नी हेमा बाई को ₹200000 का चैक दिया

Jan 5, 2024 - 10:41
Jan 5, 2024 - 10:53
 0  133
करंट लगने से हुई ड्राइवर की मौत, बैंक ने दिया 2 लाख का चैक

संवाददाता मनोज कुमार मालव

खानपुर। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के सारोला कला के शिवनगर ढाणी के निवासी संपत राज रेबारी ड्राइवर जो बिजली लगने के कारण दो माह पहले मृत्यु हो गई थी। करंट लगने से मौत का मामला सामने आया था। रेबारी की मौत के बाद उसके परिजनों को आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए बैंक की तरफ से प्रयास किया गया। उसका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा था भारत संकल्प यात्रा के तहत बैंक ऑफ बड़ोदा खानपुर शाखा प्रबंधक मयंक राठौड़ ने संपतराज रेबारी की धर्मपत्नी हेमा बाई को ₹200000 का चैक दिया।

संपत राज रेबारी के परिवार में ये है सदस्य इनकी धर्मपत्नी हेमा बाई व जिसके दो पुत्र हैपवन रेबारी 15 साल का व ललित 12 साल का है।

ये रहे मौजूद

बैंक ऑफ बड़ोदा खानपुर के शाखा प्रबंधक मयंक राठौड़ एवं उपखंड अधिकारी,तहसीलदार और विकास अधिकारी विशाल,पार्थ रामेश्वर, नगर सरपंच शंभू रेबारी, विकास अधिकारी गोवर्धन,बी.उमेश राय आदि अधिकारी गण मौजुद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow