आज सवाऊ मूलराज में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया जाएगा

Apr 13, 2025 - 07:03
Apr 13, 2025 - 07:10
 0  185
आज सवाऊ मूलराज में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजित किया जाएगा

संवाददाता मनोहर लाल पंवार

गिड़ा। क्षेत्र के सवाऊ मूलराज में 13 अप्रैल को सुबह 10 बजे से बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की 134 वीं जयंती एक दिन पूर्व नवजीन रक्तकोष फाउंडेशन तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल,गिड़ा ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ महेंद्र चौधरी,गिड़ा थानाधिकारी विशाल कुमार,भाजपा नेता तिलोचंद चौधरी,सरपंच प्रतिनिधि नगाराम सारण, पूर्व सरपंच सवाऊ मूलराज मंगनाराम सियाग,सरपंच सवाऊ पदमसिंह ओमप्रकाश चौधरी तथा इस कार्यक्रम के संयोजक आईदान राम लीलड़,सचिव ओमप्रकाश मेघवाल,मेघवाल समाज विकास एवं शिक्षा संस्थान गिड़ा अध्यक्ष बाबूलाल परिहार तथा मेघवाल समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित दर्कज करेंगे। तथा दलपत पंवार बताया की इस कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान कर बाबा साहेब के मिशन को आगे बढ़ाएं एवं अस्पताल में आए दिन रक्त की कमी को इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करके कमी दूर कर सके। रक्तदाताओं के लिए ज्यूस फलाहार व टी शर्ट की व्यवस्था भामाशाहों द्वारा की गई है। आज डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर सवाऊ मूलराज मुख्यालय पर सुबह 10:00 से 4 बजे तक रक्तदान शिविर का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow