मंगल कामना कार्यक्रम संपन्न

Feb 26, 2025 - 10:38
 0  5
मंगल कामना कार्यक्रम संपन्न

गूंगा/बायतु। विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर गूंगा का कक्षा दसवीं का मंगल कामना कार्यक्रम आयोजित किया गया दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।मुख्य वक्ता पूनमचंद पालीवाल विद्या भारती जोधपुर प्रांत परीक्षा प्रमुख ने कहा कि जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए । जहां भी रहे ईमानदारी निष्ठा के साथ बेदाग छवि अपनी पहचान होनी चाहिए। आपकी पहचान विद्या मंदिर के नाम से होगी परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाना कितनी भी मुसीबत आ जाए उनका डटकर सामना करना। बहनों को शिक्षा में अग्रणी कदम बढ़ाना चाहिए इसके लिए भरसक पर्यतन करने चाहिए। खंड संघचालक मोफतलाल ने कहा कि 90% से अधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को एक चांदी का सिक्का पारितोषिक दिया जाएगा। प्रधानाचार्य सुरेशकुमार ने अतिथियों का परिचय करवाया तथा आभार प्रकट किया। इस दौरान जिला सहसचिव कैलाश शर्मा,शिवखंड के माननीय संघ चालक मोफत लाल, करनाराम,परमानंद खत्री,रतनलाल सोनी एवं बिसू सरपंच शंकरसिंह,समाजसेवी बाबूसिंह,भगवानराम प्रजापति,प्रकाश,हरीश कुमार,नरेंद्र कुमार,महेंद्र कुमार ,विजय कुमार,मनीष कुमार,रेवती,विनीता, शिवानी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन ललित कुमार ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow