बाबा जयगुरुदेव संगत बालोतरा द्वारा नशा नहीं करने एवं शाकाहारी बनने का संकल्प दिलाने को लेकर किया गांवों में दौरा

Feb 26, 2025 - 10:32
 0  46
बाबा जयगुरुदेव संगत बालोतरा द्वारा नशा नहीं करने एवं शाकाहारी बनने का संकल्प दिलाने को लेकर किया गांवों में दौरा

हिरा की ढाणी। नशा मानव के अंदर विकृति पैदा करता है नशे के कारण व्यक्ति,परिवार व समाज में दुष्प्रभाव पड़ता है शाकाहार भोजन मानव आहार के रूप में श्रेष्ठ विकल्प है शाकाहार में सभी प्रकार के पोषक तत्व शामिल हैं यह उद्गार बाबा जय गुरुदेव संगत के द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति शाकाहार जन जागृति अभियान के तहत हीरे की ढाणी में आयोजित नशामुक्ति शाकाहार जन जागृति कार्यक्रम में सयोजक खींयाराम चौधरी ने प्रकट किये। इस अवसर पर वक्ता गंगाराम जोरानी ने कहा कि स्वस्थ जीवन हेतु नशे का त्याग करके शाकाहार अपनाएं। जीव की हिंसा हत्या महा पाप है पाप से बचने की जरूरत है। नशामुक्ति शाकाहार जन जागृति अभियान के तहत कानोड़,हीरे की ढाणी,गिड़ा व परेऊ में नशामुक्ति रथों के द्वारा रैली निकालकर नशे का त्याग करने व शाकाहार अपनाने का संदेश देते हुए नशामुक्ति का आह्वान किया गया। इस दौरान इंजीनियर साजनराम बाना,कानाराम पालीवाल,नारायणसिंह भाटी,घनश्याम जाटोल,सुखराम सारण,रेवतसिंह धांधल,बाबूलाल गर्ग,जगदीश जाट,रेखाराम चवा,कृष्ण मोहन सियाग, हरखाराम सारण,डालूराम भंडारी व मगाराम अकदड़ा सहित कई लोगों ने विभिन्न नशामुक्ति रथों के माध्यम से जन जागृति का संदेश दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow