किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती मनाई
प्रधानाचार्य जालम सिंह सारण ने कहा कि आज किसान युवाओं को मिर्धा के पदचिह्नों पर चलने व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतू:- बायतू उपखंड मुख्यालय पर स्थित चौधरी जगदीश सिंह मेमोरियल ट्रस्ट एवं शिक्षण अनुसंधान संस्थान बायतू में आज किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा की जयंती मनाई गई।डीवाईएसपी गुमनाराम लेघा द्वारा बलदेवराम मिर्धा के किसान हित में किये गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मिर्धा ने किसानों को सामंती शोषण व अपने हितों के प्रति जागरूक किया व किसानों की शिक्षा पर जोर दिया। प्रधानाचार्य जालम सिंह सारण ने कहा कि आज किसान युवाओं को मिर्धा के पदचिह्नों पर चलने व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कही।इस अवसर पर चौधरी बलदेव राम मिर्धा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर मिर्धा के कार्यों का अनुकरण करने का संकल्प लिया।इस अवसर एसीबीईओ सतीश कुमार लेघा,अमरसिंह गोदारा,प्रधानाचार्य मोटाराम सऊ, रामाराम गोदारा,गोपाल भादू, गोरधनराम सिद्ध,चैनाराम,एबीडीओ भंवरलाल गोदारा,आरपी मालाराम सऊ व हरपाल,रमेश भाखर,गणपत काकड़,ताजाराम बांगड़वा,मूलाराम माचरा,भवानी गोदारा,जितेंद्र बेनीवाल सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






