राउमावि नाथोणी जाणियों की ढाणी का वार्षिकोत्सव एवं आर्शीवाद समारोह का हुआ आयोजन

उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगोणियों धतरवालों की ढाणी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय...

Feb 24, 2024 - 11:18
Feb 24, 2024 - 12:32
 0  516
राउमावि नाथोणी जाणियों की ढाणी का वार्षिकोत्सव एवं आर्शीवाद समारोह का हुआ आयोजन

विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ अनुशासन को अपनाना आवश्यक- मूढ़

विधार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहकर एकाग्रता से अध्ययन करने की जरूरत है-  बाबूसिंह धतरवाल

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बायतू। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगोणियों धतरवालों की ढाणी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथोणी जाणियों की ढाणी का वार्षिकोत्सव उत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि तिथि भाजपा के उपाध्यक्ष बालाराम मूढ़ व विशिष्ट अतिथि चैनाराम कड़वासरा, अध्यक्षता हिमथाराम खोथ भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष, भाजपा नेता कुम्भाराम धतरवाल तथा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बायतु कानाराम, पीईईओ एनजेकेडी रामलाल, स्थानीय पूर्व सरपंच बाबुसिंह धतरवाल, रामलाल धतरवाल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने की। तथा पूर्व सरपंच बाबुसिंह धतरवाल ने आशीर्वाद समारोह में सम्बोधित कर विधार्थियों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहकर एकाग्रता से अध्ययन करने की आवश्यकता है। एवं मुख्यातिथि बालाराम मूढ़ ने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के साथ ही अनुशासन बहुत आवश्यक है विद्यार्थियों को अनुशासन में रहते हुए, समारोह को संबोधित किया। तथा चैनाराम कड़वासरा ने बताया कि विद्यार्थी सतत् अध्ययन कर अपने जीवन में सफलता के आयाम छुएं। विद्यालय के आशीर्वाद समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी छात्रों व मेहमानों के बीच हर्ष का माहौल बना दिया। समारोह में मंच संचालन करने में वरिष्ठ अध्यापक भीखाराम पुनड़ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय के कक्षा 12 वीं विधार्थियों को फाइल मोमेंटो भेंट कर हौसला अफजाई किया। विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह में अनुशासन व्यवस्था व अतिथियों के जलपान की व्यवस्थाओं में विद्यालय के बालचरों ने सहयोग किया। सभी अतिथि व ग्रामवासियों को विद्यालय के पीईईओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समारोह में ये रहे मौजूद 

ठाकराराम धतरवाल, हनुमानराम बेनीवाल, पन्नाराम धतरवाल, कबुराम जाखड़, बालाराम धतरवाल, अणदाराम काकड़, जोगाराम जाणी, खरथाराम, पेमाराम, मेघाराम फौजी, जसुराम धतरवाल, कुशलाराम पंवार, मोहन राम  सऊ, नेमीचंद पंवार, गोरखाराम सऊ, ग्राम विकास अधिकारी मुलसिंह, लक्ष्मण सिंह जाणी शारीरिक शिक्षक,विद्यालय के शिक्षक गण सहित सैकडों अभिभावकों ने शिरकत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow