बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बायतु का आशीर्वाद समारोह में दसंवी के विद्यार्थियों को दी सम्मान पूर्वक विदाई

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बायतु। मुख्यालय पर संचालित बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय बायतु का आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ.भंवरसिंह बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि मोटाराम पंवार, महिपाल, जोगाराम, किरताराम, शिवजीराम रहे । तथा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विद्यालय द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि मोटाराम पंवार ने आशीर्वचन में बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को सफलता के गुर बताएं। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि इतने वर्षों तक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से लगाव होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि स्कूल ने अपनी जिम्मेदारियों और शिक्षक की भूमिका को हर लिहाज में पूरा करने का प्रयास किया है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से भविष्य में भी पूरे मनोयोग से आगे की शिक्षा जारी रखने का एवं सफल होने का आह्वान किया। भविष्य में अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम पढ़ लिख कर रोशन करने को कहा।
मोटिवेशनल स्पीकर दल्लाराम पंवार ने आशीर्वचन में बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने तथा एक आदर्श विद्यार्थी के सभी अच्छे गुणों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. भंवरसिंह बेनीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि सभी छात्र-छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीष दिया। यह सर्वविदित है कि समय चुनौतियों से भरपूर है, परंतु अपने पुरुषार्थ से उन का सामना करते हुए बुलंदियों को छूना है।
संस्था प्रधान छगनलाल देपन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा अपने आशीर्वचन में बताया कि विद्यालय ने अपनी पूरी क्षमता से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अवसर उपलब्ध करवाए हैं और अब इन विद्यार्थियों को यहां से प्राप्त शिक्षा और प्रशिक्षण से भविष्य में अपना स्थान बनाना है।
विद्यार्थियों ने इस आयोजन में विभिन्न गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन, आदि में भाग लेकर कार्यक्रम में छटा बिखेरी। विदाई से पूर्व विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय की शिक्षण पद्धति, शिक्षकों के सहयोग एवं सभी सुविधाओं को दिल से सराहा। तथा मंच का संचालन करने में दल्लाराम पंवार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
What's Your Reaction?






