बिना जल, जंगल व जमीन इन तीनों के बिना जीवन व्यापन करना असम्भव- चौधरी

Aug 9, 2024 - 21:31
 0  259
बिना जल, जंगल व जमीन इन तीनों के बिना जीवन व्यापन करना असम्भव- चौधरी

- बालोतरा में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता को ज़िंदा रखने के लिए आभार जताया। 

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बालोतरा। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न आदिवासी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी शरीक हुए। शहर के अंबेडकर टाउन हॉल में आयोजित सांस्कृतिक व प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में उन्होंने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए हरीश चौधरी ने कहा कि आज का दिन विभिन्न संवैधानिक अधिकारों का स्मरण करने का दिन है। साथ ही चौधरी ने कहा कि “आदिवासी “ यह सिर्फ़ एक शब्द नही यह वो सोच है जिसने देश के “जल,जंगल और ज़मीन “ को सरंक्षित रखा है।

चौधरी ने कहा कि आदिवासी दिवस केवल भारत ही नहीं आज दुनिया इसे मना रही है, अपनी पहचान व जड़ को नहीं भूलना चाहिए इसलिए बिना जल, जंगल व जमीन इन तीनों के बिना जीवन व्यापन करना असम्भव है हमारे पूर्वजों ने बड़े कठिन परिस्थितियों में जीवन व्यापन करते आज आगे बढ़े है। उसे भूलना नहीं चाहिए। विधायक चौधरी ने कहा कि अपनी पहचान कायम रखे और संगठित होकर आगे बढ़े,शिक्षित बने और संस्कार हासिल करें। चौधरी ने कहा कि समाज मे शिक्षा की कमी है उसमें सुधार की आवश्यकता है। साथ ही कहा कि समाज को मिलकर नशामुक्त समाज की स्थापना करनी होगी। उन्होंने आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता को ज़िंदा रखने के लिए आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया। इससे पहले विधायक हरीश चौधरी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow