युवा चले रोजगार की राह

संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। केयर्न उद्यमिता केंद्र में सोमवार को एक दिवसीय केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा मोटर्स के लिए 25 युवाओं का इंटरव्यू लिया गया जिसमें से 11 कैंडिडेंट का चयन कर दिया गया, सीनियर की अकाउंट मैनेजर विशाल मूगे ने बताया कि व्हाइट कॉलर जॉब के लिए युवाओं को अनगिनित मौके लेकर आए है अहमदाबाद में टाटा ई वी प्लांट के लिए युवाओं को चयनित किया गया साथ ही गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षणार्थियों के लिए भी करियर काउंसलिंग व कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। इस दौरान अप्रेंटशिप स्कीम व एक फ्रेशर से अनुभवी यात्रा को सभी युवाओं के साथ साझा किया , विदित है की केयर्न ऑयल एंड गैस वेदांता लिमिटेड द्वारा बाड़मेर बालोतरा सांचौर जालौर के युवाओं के लिए निशुल्क आवासीय के प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है और प्रशिक्षण के पश्चात युवा स्वरोजगार और नामी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान करवाए जाते हैं, प्रोजेक्ट मैनेजर संध्या ठाकुर ने बताया कि हमारा साझा प्रयास है और हम आईटीआई व सीईसी के हर युवा को हाथ का हुनर देकर रोजगार प्राप्त करवा रहे हैं।
इस अवसर पर रोड सेफ्टी अधिकारी विमल शाह और केयर्न सीएसआर से डॉक्टर उमा बिहार द्विवेदी और राहुल शर्मा, रम्या नायर , प्रिया शर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर देकर अग्रिम शुभकामनाएं दी , सेंटर मैनेजर मदनलाल पंवार ने धन्यवाद किया, वह इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव को करण चौधरी द्वारा आयोजित करवाया गया।
What's Your Reaction?






