राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछोली में घर घर तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

Aug 14, 2024 - 08:24
 0  115
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछोली में घर घर तिरंगा रैली का हुआ आयोजन

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

पाटोदी। बालोतरा जिले के उपखण्ड पाटोदी क्षेत्र के रिछोली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व तैयारी एवं घर-घर तिरंगा को लेकर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थीयों ने बड़े जोश जुनून उत्साह देश-भक्ति के नारों से गांव की गलियों को गूंजा दिया । प्रधानाचार्य फरीद खान के निर्देशन में हफ्ता भर से विधार्थियो द्वारा कड़ी मेहनत से परेड एवं जिम्नास्टिक राजस्थानी गीत संगीत भाषण प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है । बड़ी ही उत्साह से विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हुए है।कार्यक्रम प्रभारी पनाराम व्याख्याता के देखरेख में परेड, व्यायाम प्रदर्शन, तिरंगा रेली एवं सांस्कृतिक प्रदर्शन की पूर्व तैयारी हुई। इस अवसर पर व्याख्याता भगवानाराम, व. अध्यापक सोहनलाल परमार, घेवरचन्ड, धनाराम, अध्यामिका श्रवणी देवी, संतोष यादव, अध्यापक अयुबखां, नरेश कुमार,संदीप कुमार तथा समस्त छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow