शादी समारोह पर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश

शादी समारोह पर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश

Jul 7, 2024 - 18:50
Jul 7, 2024 - 19:26
 0  234
शादी समारोह पर पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश

 प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाए : आवेश रजा 

संवाददाता मनोहर लाल पंवार 

बाड़मेर। ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी की पहल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना कुम्हार समाज में शादी समारोह के दौरान दूल्हे अब्बास खान को पौधा भेंट कर आमजन को अनूठा संदेश दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी द्वारा आयोजित किया गया।सोसाइटी के अध्य्क्ष भुट्टा खान जुनेजा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा किसी व्यक्ति के शादी समारोह,जन्मदिन, शादी की सालगिरह, पुण्य तिथि, बरसी इत्यादि विशेष अवसर पर रक्तदान व पर्यावरण संरक्षण का आमजन को अनूठा संदेश दिया जा रहा है। सोसाइटी संयोजक आवेश रजा हाले पोतरा ने बताया कि विशेष अवसरों पर फिजूल खर्ची को रोकते हुए समाज में सकारात्मकता का संदेश देने के लिए यह मुहिम चलाई जा रही है। ताकि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और समय समय पर रक्तदान जैसा पुनीत कार्य कर मानवता की खिदमत में आगे आए। रिडमल सिंह दांता व मनोनित पार्षद भीम सिंह ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण को अपनी आदत बनाना चाहिए। ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ वातावरण दे सकें सेवानिवृत्त थानेदार किशोर सिंह चूली ने बताया कि पेड़ों पर प्रकृति निर्भर रहती है। पौधारोपण करना प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। इसके लिए ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी द्वारा विशेष अवसर पर पर्यावरण संरक्षण बेहतरीन संदेश दिया जा रहा है। इस अवसर पर तगसिंह गेंहू, पुर्व सरपंच प्रतिनिधि जोगाराम, रैहमतुल्लाह खान,ह्यूमनिटी मेंबर्स सतार खान रामदिया,अमजद खानकुम्हार,आरिफ खान हाले पोतरा,रहमान खान,बसीर खान,अल्लाबक्स, हमीद खान सहित कई युवा मौजूद रहे।।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow