महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान शिविर के पोस्टर का हुआ विमोचन

विशाल रक्तदान शिविर 9 मई 2024 गुरुवार को
संवाददाता मनोहर लाल पंवार
बाड़मेर। महाराणा प्रताप जयंती पर 9 मई गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिशाला में बिशाला युवा रक्त एवं सेवा सोसाइटी व ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी के सयुक्त तत्वाधान में होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आजाद सिंह राठौड़, डॉक्टर भरत सारण, जामा मस्जिद पेश ईमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी, सोसाइटी अध्यक्ष सोहबत अली,ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसाइटी सयोजक भुटाखान जुनेजा, साथी रक्तदाता समूह सयोजक अबरार मोहम्मद द्वारा किया इस दौरान शिव विधायक भाटी ने कहा कि जिले में सर्वधर्म समाज मिलकर जो महाराणा प्रताप जयंती पर ऐतिहासिक रक्तदान शिविर आयोजन कर रहा है वास्तव में कौमी एकता की मिसाल है। इस प्रकार के आयोजन में हम सभी की भागीदारी होनी चाहिए। इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप जयंती पर रक्तदान जैसा पुनित कार्य करना अपने आप में सबसे महान कार्य है। ऐसे पुनित कार्य के लिए युवाओं रक्तविरो आगे आना चाहिए। आप सबसे निवेदन है, की ब्लड बैंक में स्टॉक बहुत कम है, काफी ब्लड बैंक जैसे एबी पॉजिटीव,एबी नेगीटीव,ओ नेगीटीव, सहित बाकी ब्लड ग्रुप भी स्टॉक कम है, डिमांड ज्यादा है मौसमी बीमारियां की वजह से रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करे इस दौरान सचिव खुदाबक्स, हज सेवक बच्चू खान,ललित गोयल,हसन खां मंगलिया,युवा नेता उगम सिंह भाटी, वीरेंद्र सिंह भाटी ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी के सदस्य एलियास खान जंज,इमाम खान बिशाला,नरपत सिंह मौजूद रहे।।
What's Your Reaction?






